आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे नन्द लाल, बांटी फौरी राहत राशि – बहाली कार्य तेज करने के निर्देश
रामपुर, 08 सितम्बर 2025
हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल ने आज लगातार दूसरे दिन प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने नरैण व बाहली पंचायतों के कुन्नू, जराशी और ब्रांदली गांवों में प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और आपदा से हुई क्षति का जायजा लिया। प्रभावित लोगों से बातचीत कर उन्होंने उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने पहले फौरी राहत से वंचित रहे सात परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की राहत राशि तथा चालीस परिवारों को तिरपाल वितरित किए।
अध्यक्ष ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राहत और पुनर्बहाली कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि नुकसान का त्वरित आकलन कर प्रभावितों को समयबद्ध तरीके से सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही सड़क, पेयजल, बिजली आपूर्ति तथा सम्पर्क मार्गों की बहाली कार्य को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए ताकि ग्रामीणों की दैनिक दिनचर्या सुचारू रूप से चल सके।
इस दौरान जराशी तक सम्पर्क सड़क को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है जिससे स्थानीय बागवान अपनी नकदी फसल सेब को छोटे वाहनों के माध्यम से समय पर मंडियों तक पहुँचा सकें। नन्द लाल ने कहा कि बागवानी और कृषि क्षेत्र इस इलाके की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इन्हें सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है।
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की आपदा राहत नीति के तहत प्रभावित परिवारों को निर्धारित दरों के अनुसार मुआवज़ा प्रदान किया जाता है। इसमें मकान के पूर्ण या आंशिक क्षति, पशुधन की हानि, फसलों को नुकसान, दुकान अथवा अन्य संपत्ति को क्षति जैसी परिस्थितियों के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार शीघ्र राहत राशि उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे सामान्य जीवनयापन की ओर लौट सकें।
अपने प्रवास से पूर्व नन्द लाल ने सर्किट हाऊस रामपुर में लोगों की जन समस्याएँ भी सुनीं। यहाँ उन्होंने स्थानीय लोगों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की और संबंधित विभागों को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति रामपुर आशीष कायथ, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, जिला परिषद त्रिलोक भलूनी, एसएमएस बागवानी डॉ. संजय के. चौहान, एसएमएस कृषि डॉ. पवन कुमार, नायब तहसीलदार तकलेज अनमोल शर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश्वर कल्याण, लोक निर्माण विभाग , जल शक्ति विभाग , विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।