75वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन


रामपुर 30 जुलाई

-हिमाचल प्रदेश वन विभाग वन मण्डल रामपुर द्वारा आज ग्राम पंचायत रचोली के सरला परोग में 75वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया इस महोत्सव का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नन्द लाल ने पौधारोपण कर किया । लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वन पर्यावरण संरक्षण व विकास की संस्कृति को बढ़ावा देता है वन पारिस्थिति की संतुलन को बनाए रखने में मद्द करता है व जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, भूमि कटाव को रोकता है व स्वच्छ वायु प्रदान कर मानव के स्वास्थ्य मे सुधार करता है ।
उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय पौधारोपन कार्यक्रम में 4 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है उन्होने कहा कि वन विभाग का मद्द करना चाहिए और मिल कर हमें वनों को बचाना चाहिए । वन विभाग द्वारा रोपे गए पौधों को अपने बच्चों की तरह पालन कर इसे बड़ा करना चाहिए । उन्होने कहा कि वन होगा तो पर्यावरण सन्तुलन बना रहता है । पंचायत व स्कूली बच्चों को यह प्रतिज्ञा लेना चाहिए कि अपने परिधि क्षेत्र में रोपे गये पौधों को हर रोज पानी दे कर जीवित रखें । वन सम्पदा का देश व प्रदेश के विकास में एक बड़ा योगदान रहता है । इसलिए हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य रोपना चाहिए और वनों को आग से बचाना चाहिए ।
इस अवसर पर अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य वित्त आयोग ने लोगों की समस्याएं भी सुनी व इसे शीघ्र समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों को दिया ।
इससे पूर्व वन मण्डलाधिकारी रामपुर हरदेव नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि वन मण्डल रामपुर के अधीन वन विभाग का भोगोलिक क्षेत्र एक हजार वर्ग किलोमीटर है और उसमें से 394 वर्गमीटर पर वन है जोकि कुल भौगोलिक क्षेत्र का 39 प्रतिशत है । उन्होने कहा कि रामपुर वन मण्डल के अधीन ं 04 वन परिधि, 13 वन खण्ड व 44 बीट है । उन्होने कहा कि पौधा रोपन के दो दिवसीय कार्यक्रम में विभाग द्वारा तीन वर्ष तक पाले गये पौधे रोपित किया जाएगा ।
बी.डी.सी. अध्यक्ष अशीष कायथ, प्रधान गा्रम पंचायत रचोली वीणा देवी व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहें ।
…..000…

Leave a Reply

Your email address will not be published.