हिमाचल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट की जिला शिमला ईकाई का गठन, प्रेमराज कश्यप अध्यक्ष निशांत शर्मा को महासचिव का जिम्मा

हिमाचल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट की जिला शिमला ईकाई का गठन, प्रेमराज कश्यप अध्यक्ष निशांत शर्मा को महासचिव का जिम्मा

रामपुर बुशहर
प्रेस दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की शिमला जिला ईकाई का गठन किया गया। रामपुर बुशहर में हुई इस बैठक में जिला के पत्रकारों ने भाग लेकर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। चुनाव प्रभारी जग मोहन शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी की सहमति से वरिष्ठ पत्रकार प्रेमराज कश्यप को जिला अध्यक्ष चुना गया। वह बीते 35 वर्षों से निरंतर रामपुर बुशहर से पत्रकारिता की लौ को आगे बढ़ा रहे हैं।
इसी तरह सर्वसम्मति से श्याम लिहांटू को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार और ऋषि बशनाट को उपाध्यक्ष, निशांत शर्मा को जिला महासचिव, अभिषेक शर्मा को सचिव और संतोष शर्मा को प्रेस सचिव का जिम्मा सौंपा गया। वहीं नवरीता बदरेल को प्रदेश महिला सचिव चुना गया है।
जग मोहन शर्मा ने प्रेस दिवस पर सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी। समस्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित में एचपीयूजे बीते कई वर्षों से निरंतर प्रयासरत है। पत्रकारों की मांगों को समय समय पर सरकार के समक्ष उठाकर उनके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रेमराज कश्यप ने कहा कि वह जिला के सभी पत्रकारों को साथ लेकर उनके हित में कार्य करेंगे। उन्होंने सभी से मिलजुलकर संगठन को और मजबूत बनाने के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही बैठक कर आगे की रणनीति पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने नियुक्ति के लिए प्रदेश अध्यक्ष जोगिंद्रदेव आर्य, फाउंडर अध्यक्ष रणेश राणा और प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.