रामपुर में आयोजित प्रेस दिवस कार्यक्रम में भ्रामक सूचनाओं पर चिं
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में आज रामपुर में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सहायक लोक संपर्क अधिकारी मिंडुल सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस की थीम “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस विश्वसनीयता का संरक्षण” रही, जिस पर कार्यक्रम के दौरान विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब रामपुर के सचिव अतुल कश्यप ने किया तथा क्लब के प्रधान महेन्द्र बद्रेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया सूचना प्रसारण का सबसे सशक्त एवं तेज़ माध्यम बनकर उभरा है, लेकिन इसके माध्यम से सत्य के साथ-साथ असत्य एवं भ्रामक सूचनाएँ भी बड़ी मात्रा में प्रसारित हो रही हैं। ऐसे समय में पत्रकारों सहित प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे तथ्यों का सत्यापन करें तथा अपुष्ट सामग्री को साझा या प्रकाशित करने से बचें। उन्होंने कहा कि भ्रमित करने वाली सूचनाएँ सामाजिक असंतुलन एवं पत्रकारिता की विश्वसनीयता दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल सूचना संप्रेषण का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाला स्तंभ है। इसलिए संतुलित, तथ्यपरक, संवेदनशील, अनुसंधान आधारित एवं नैतिक पत्रकारिता को प्राथमिकता देना आवश्यक है, जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की विश्वसनीयता और मजबूती बनी रहे। उन्होंने सहायक लोक संपर्क अधिकारी मिंडुल सिंह नेगी द्वारा व्यक्त विचारों का समर्थन करते हुए वर्तमान समय में पेशेवर मानकों एवं सत्यनिष्ठा की आवश्यकता पर बल दिया।
विशिष्ट अतिथि मिंडुल सिंह नेगी ने भी मीडिया कर्मियों से सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने का आह्वान किया, ताकि पत्रकारिता पर जनविश्वास दृढ़ बना रहे।
इस अवसर पर संजय सूद, श्याम लाल, अनिल नेगी, सुभाष, राज कायथ, वीरेन्द्र, संतोष कुमार, इशिका सहित विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

