डी.ए.वी पब्लिक स्कूल रामपुर बुशहर में वार्षिक समारोह का आयोजन अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं उत्सवपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस समारोह की विषयवस्तु थी “अनहद” जिसका अर्थ होता है असीम । यह समारोह विद्यालय की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की वार्षिक उपलब्धियों का जीवंत प्रतिबिंब था। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन , सांस्कृतिक चेतना ,संस्कार और देशभक्ति की भावना विकास करना था।
मुख्य अतिथि के रूप में उपमंडल अधिकारी रामपुर बुशहर श्री हर्ष अमरेन्द्र नेगी जी ने शिरकत की ।मुख्य अतिथि की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए ।
विशिष्टअतिथि के रूप में प्रबंधक महोदय श्री राकेश चंदेल जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विशेष अतिथियों के रूप में शहर के गणमान्य व्यक्तियों (श्री सुनील बस्सी, श्री पवनानंद, श्री मनोज सोनी,श्री पंकज भसोटिया , श्री दीपक सूद, श्री दीपक बंसल, श्री राजेश गुप्ता, श्री राजेश परमार, श्री सौरव आनन्द और श्री सिद्धार्थ सूद) की गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा द्विगुणित की।
समारोह का शुभारंभ विधिवत रूप से मुख्य अतिथि श्री हर्ष अमरेन्द्र नेगी जी के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अकलुष महाजन जी ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि उपमंडल अधिकारी रामपुर बुशहर श्री हर्ष अमेन्दर नेगी जी का कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दिल की गहराई से स्वागत और धन्यवाद किया।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधक महोदय श्री राकेश चंदेल जी का कार्यक्रम में शरीक होने के लिए तथा अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया।
मंच पर विराजमान सभी गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावक गणों व मीडिया से संबंधित सभी सदस्यों का अभिनंदन व स्वागत किया। प्रधानाचार्य जी ने भाषण देते हुए विद्यालय की प्रगति, उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि महोदय ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को परिश्रम, संस्कार और नैतिक मूल्यों के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम का आगाज़ गायत्री मंत्र सरस्वती वंदना से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहें -: डीएवी स्कूल बैंड , स्वागत गीत नृत्य एल के जी ,कक्षा नर्सरी परिवार का महत्व ,कक्षा दूसरी राजस्थानी संस्कृति पर आधारित, कक्षा पांचवी ऑपरेशन सिंदूर , कक्षा यू के जी के नन्हें कलाकारों ने स्वस्थ भोजन और अस्वस्थ भोजन पर, कक्षा प्रथम क्वाली , कक्षा तीसरी बिहू, कक्षा चौथी मयूर नृत्य, कक्षा आठवीं के द्वारा हैदराबाद में नारी के साथ हुई दरिंदगी को नाट्य रूपांतरण, कक्षा छठी मराठी नृत्य
और कक्षा सातवीं हिमाचल की धरोहर पर आधारित नृत्य। विद्यार्थियों द्वारा किए गए
मनमोहक नृत्य, प्रभावशाली नाटक,प्रकृति के प्रति प्रेम, विभिन्न वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति,ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। सामाजिक संदेश पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया और भरपूर सराहना प्राप्त की।
इसके उपरांत शैक्षिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।
शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम:- कक्षा तीसरी अनिक शर्मा , कक्षा चौथी दिवा भंडारी, कक्षा पांचवी आदित्य शर्मा, कक्षा छठी आरव ठाकुर और श्रीजा महाजन सातवीं कक्षा अनाहिता, कक्षा आठवीं अस्मी सोनी।
खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम: कक्षा आठवीं अंशिका भैक और अद्विती ने राष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा आठवीं परिधि ने राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा छठी मानविक कपार्टिया ने कराटे प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर विजय हासिल की।
कक्षा पांचवी और कक्षा चौथी के छात्रों (प्रिशा डोगरा, अद्विका,दिग्वी नेगी, रिवान कनैन) ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया।
समारोह के अंत में प्रधानाचार्य महोदय जी ने कार्यक्रम के विधिवत रूप से सफल होने पर मुख्य अतिथि

