शिमला के नामी स्कूल के लापता तीनों बच्चे कोटखाई में मिले सुरक्षित

शिमला के नामी स्कूल के लापता तीनों बच्चे कोटखाई में मिले सुरक्षित

रामपुर बुशहर, 10 अगस्त (

प्रदेश जिला शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से शनिवार को लापता हुए 11 बर्षीय तीन बच्चे जिसमें विदांश (कुल्लू), रितेंद्र (मोहाली) और अंगद (करनाल) को पुलिस ने कोटखाई के चैथला गांव से सुरक्षित बरामद किया गया हैं। यह जानकारी देते हुए एसएसपी शिमला संजीव कुमार गाँधी ने बताया कि इस दौरान कोकुनाला गांव के एक व्यक्ति सुमित सूद को भी हिरासत में लिया गया है। शिमला पुलिस के सघन प्रयास और 6 घंटे के अथक परिश्रम के बाद वाहन और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों ने आउटिंग के बाद वापस बीसीएस जाने के लिए किसी वाहन चालक से लिफ्ट मांगी थी लेकिन वाहन चालक उन्हें बीसीएस न ले जाकर कोटखाई ले गया । पुलिस ने विभिन्न स्तरों पर जांच के बाद एक वाहन को संदिग्ध पाया और उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस कोटखाई पहुंची और कोटखाई के कोकुनाला गांव से तीनों छात्रों को बरामद कर लिया। हालांकि उनके परिजनों को भी संबंधित व्यक्ति द्वारा सूचना देने की बात कही जा रही है, लेकिन सूचना का कारण क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है । पुलिस द्वारा तीनों बच्चों को सुरक्षित शिमला लाया जा रहा है। इस बारे पुलिस थाना न्यू शिमला में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस टीम जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.