रामपुर बुशहर l lपंचायत समिति रामपुर की बैठक आज ब्लॉक समिति सभागर रामपुर में सम्पन्न हुई l जिसकी अध्यक्षता रुपेश्वर ने की l बैठक में विभिन्न पंचायतों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सदस्यों ने बैठक में कुछ विभागों से कोई अधिकारी न आने पर सदस्यों ने रोष जताते हुऐ कहा गया कि जब संबंधित विभागों के अधिकारी ही बैठक मौजूद नहीं होंगे तो उनके बिभाग से संबंधित समस्याओं का कैसे समाधान होगा।
देवनगर और सराहन क्षेत्र में हो रहे नशे के कारोबार का मुद्दा बैठक जोर शोर से उठा जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही ने किए जाने पर समिति सदस्यों ने रोष जताया l नोगली में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय तो बना, लेकिन पूर्व पंचायत के कार्यकाल में बने इस शौचालय पर ताला लटका हुआ है। ऐसे में क्षेत्र के लोग परेशानियां पेश आ रही है। यह मामला भी उठा l
बैठक में कहा गया की इस क्षेत्र में नोगली से लेकर भद्राश तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 पर दोनों ओर बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क किए जा रहे हैं, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है और आम लोगों को पैदल चलने में भी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है l एनएच प्राधिकरण से जल्द वाहनों को एनएच से हटाने की मांग की। तकलेच पंचायत के दरशाल में टूटी नहरों को दुरूस्त नहीं हो पा रही है। सरपारा और कूट पंचायत को जोडऩे वाले मार्ग की हालत सुधारने की भी लोनिवि से मांग रखी गई।
बैठक में कूट पीएचसी का मामला भी उठा कहा गया की यहां पर पूरी स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के कारण ग्रामीणों को ५० किलोमीटर दूर रामपुर पहुंच कर उपचार करवाना पड़ रहा है। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने जिला परिषद कैडर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन किया।
बैठक में बीडीओ रामपुर, सीडीपीओ अजय बदरेल, एसडीओ आईपीएच किशोर शर्मा, चंदर कश्मीरी, बीईईओ हेमलता, तहसील कल्याण अधिकारी कर्मवीर, पंस सदस्य सरोजनी देवी, देशदीप गौतम, हेमलता आदि उपस्थित रहे।
फोटो : rmp 2
बैठक में उपस्थिति l