एनपीएस एनपीएस कर्मचारी महासंघ की एक बैठक एनपीएस खंड रामपुर के अध्यक्ष कमल शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें एनपीएस कर्मचारी महासंघ जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा विशेष तौर से उपस्थित रहे । बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में वोट फॉर ओ पी एस के प्रस्ताव को सर्व समिति से पारित किया गया । सभी ने ध्वनि मत से कहा की यदि वर्तमान सरकार ओ पी एस बहाल करती है तो सौ फ़ीसदी मिशन रिपीट करेंगे यदि ओ पी एस बहाल नहीं होती है तो भी प्रयास सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए कर्मचारी मजबूर होंगे । बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिमला अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने कहा है कि शिमला में 13 अगस्त से चले क्रमिक अनशन के 2 महीने का समय व्यतीत हो चुका है परंतु सरकार ओ पी एस अभी तक बाहल नहीं कर पा रही है यदि सरकार का यही रवैया रहा तो मिशन रिपीट का सपना उनका केवल सपना बनकर ही रहेगा । कुशाल खुशाल शर्मा ने कहां है कि इस चुनाव में कर्मचारी नोटा बिल्कुल भी दबाने वाले नहीं है बल्कि ओ पी एस बहाल करने वाले दल को ही अपना सौ फीसदी समर्थन देंगे कुशाल शर्मा ने कहा कि ओ पी एस बहाल करने वाले व सरकार बनाने लायक दल को ही अपना सौ फीसदी समर्थन देंगे कुशाल शर्मा ने कहा कि ओ पी एस लड़ाई ना केवल एनपीएस कर्मचारियों की ही लड़ाई है बल्कि आम जनमानस के होनहार बच्चों के भविष्य की भी लड़ाई है। शर्मा ने तर्क देते हुए कहा है कि हर विधानसभा में औसतन 2 हजार से ऊपर एनपीएस कर्मचारी हैं जिनका पति-पत्नी, बाल-बच्चे, मां- बाप और सास-ससुर सहित औसतन 5 से 7 वह वोट प्रति कर्मचारी बनता है जो संख्या समूचे प्रदेश मे 5 से 7 लाख का आंकड़ा बनता है । यदि सरकार ओ पी एस को बहाल नहीं करती हैं तो हर विधानसभा क्षेत्र में जो विधायक कम अंतराल से जीतने वाले होंगे उन्हें ही ज्यादातर टारगेट करने का प्रयास किया जाएगा । और मिशन रिपीट या फिर मिशन डिलीट सौ फीसदी होगा । कुशाल शर्मा ने कहा कि 20-20 विधायकों को बड़े राजनीतिक दलों के लिए छोड़ने के पश्चात शेष बचे 28 विधायकों जिनमें से अधिकतर हजार के कम अंतराल से जीतते वह हारते हैं उनके लिए 2 हजार एनपीएस कर्मचारी संबंधित विधानसभा में हराने और जिताने के लिए पर्याप्त है इसलिए सरकार को चाहिए कि वे पूर्व सचेत रहें और उन्हें क्या फैसला लेना है यह सरकार के विवेक पर छोड़ दिया है । इस बैठक में कुशाल शर्मा सहित कमल शर्मा, अशोक मेहता, प्रेम चौहान, चमन ठाकुर, इब्राहिम, करण गुप्ता, पवन, मोहम्मद याकूब, ईरoजतिन कंवर, डॉo कुबेर, सोहन लाल सोनी, कनक हंसटा, महिंद्र कनैन, विशाल मणि, अशोक शर्मा, नेत्र ठाकुर, भूषण शर्मा, जमुना, सीमा देवी, सुलोचना, बुधराम सहित विभिन्न विभागों से असंख्य कर्मचारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
