रामपुमान जयंती के उपलक्ष्य पर रामपुर के प्राचीन हनुमान मंदिर मैं श्रद्धालुओं ने की विधिवत पूजा अर्चना, जागरण और भंडारे का आयोजन किया गया । पूजा अर्चना ओर रात्री जागरण मैं सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही l
रामपुर के महावीर मोहल्ला मैं प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा । इस अबसर पर मंदिर मैं देवता साहब जाख रचोली भी विराजमान रहे l हनुमान जयंती के उपलक्श मैं भक्तों ने मंदिर में हनुमान जी क जाख की विधिवत पूजा अर्चना की बल ,बुद्वि ,विद्या दीर्घायु की कामना कर आशीर्वाद लिया । इस मौके पर मंडी संसदीय सीट की सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही उन्होंने रात्रि जागरण मैं भी शिरकत की l
मंदिर के पुजारी ओम प्रकाश भट्ट ने बताया कि हनुमान जी के पूजन से बल , बुद्धि, विद्या ,यश कीर्ती व दीर्घायु होती है। मंदिर मैं रात्रि जागरण भी धूम धाम कीर्तन के साथ हुआ l जिसमे भी काफ़ी संख्या मैं श्रद्धांलुओं ने बिशेषकर महिलाओं ने शिरकत की l
आज भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसम