Nishant SharmaMay 31, 2023No Comments
लालसा पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम द्वालसा मैं भजन संध्या का आयोजन
निशांत शर्मा रामपुर बुशहर
दा सुप्रभात
रामपुर बुशहर के लालसा गांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम द्वालसा मैं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस दौरान रामपुर बुशहर के युवाओं की मंडली भजन मंडली ने अपनी विशेष प्रस्तुति प्रदान की इस
इस दौरान भजन मंडली रामपुर बुशहर के कलाकारों ने एक से एक भजनों के झड़ी प्रस्तुत करके श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया गौर हो कि भजन मंडली रामपुर बुशहर के द्वारा
समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है इस बार द्वालसा ग्राम वासियों के द्वारा भजन मंडली रामपुर बुशहर के युवाओं को मौका दिया गया ग्राम वासियों का कहना है कि युवा हमारी रीढ़ की हड्डी है युवाओं को प्रोत्साहन देना हम सभी का कर्तव्य है और भजनों जैसे कार्यक्रम में युवाओं का भाग लेना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है जिसके चलते मंदिर कमेटी रामपुर बुशहर के युवाओं को समय-समय पर भजन कीर्तन करने का मौका प्रदान करते रहती है ग्रामीणों ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी हमारे समाज का विशेष हिस्सा है यदि युवा स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश आगे बढ़ेगा उन्होंने विशेषता बुशहर क्षेत्र के युवाओं से आग्रह किया कि या तो देव कार्य मैं भाग ले या धर्म के कार्यों को अपने जीवन में अपनाएं दौरान भजन मंडली रामपुर बुशहर के सभी सदस्य को आयोजकों के द्वारा सम्मानित भी किया गया
Leave a reply
- Default Comments (0)
- Facebook Comments
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
- Comments
Your email address will not be published. Required fields are marked *b
Comment *