नगरपरिषद रामपुर ठेका मजदूर यूनियन सम्बंधित सीटू ने नगरपरिषद में कार्य कर रहे मजदूरों को गैरकानूनी तरीके से निकाले जाने के विरोध में आज नगरपरिषद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाअध्यक्ष कुलदीप सिंह,सचिव अमित, यूनियन अध्यक्ष देवेंद्र व ललिता,मंजू ने कहा कि रामपुर नगरपरिषद के प्रबंधन व ठेकेदार की मिलीभगत से नगरपरिषद के अंदर कूड़ा व सफाई का काम कर रहे मजदूरों को बिना किसी नोटिस के गैरकानूनी तरीके से निकाला जा रहा है। मजदूरों को निकालने के लिए किसी भी श्रम कानून को लागू नहीं किया गया है जब नगरपरिषद के अंदर मार्च में टेंडर को रिवाइज्ड किया गया और नगरपरिषद के अंदर कूड़ा उठाने के लिए मजदूरों की संख्या कम थी उस समय ठेकेदार के माध्यम से मजदूरों को काम पर बुलाया गया।परन्तु अब बीच में मजदूरों को बिना किसी कारण निकालना न्यायसंगत नहीं है इससे नगरपरिषद का मजदूर विरोधी चेहरा सामने आता है ।एक तरफ प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है दूसरी तरफ रोजगार पर लगे मजदूरों को नोकरी से गैरकानूनी तरीके से निकाला जा रहा है।
रामपुर नगरपरिषद के अंदर काम कर रहे ठेका मजदूरों पर किसी भी श्रम कानूनों को लागू नहीं किया जा रहा है और न ही मजदूरों की सेफ्टी का कोई ख्याल रखा जा रहा है मजदूरों को सेफ्टी के नाम पर ग्लव्स, मास्क कुछ नहीं दिया जा रहा है और न ही श्रम कानून के अनुसार हर माह की 7 तारिख से से पहले वेतन मिलना चाहिए जो नहीं मिल रहा है वेतन की मांग करने पर नोकरी से निकालने की धमकी ठेकेदार व नगरपरिषद के प्रबंधन के द्वारा दिया जा रहा है। नगर परिषद के अंदर काम कर रहे मजदूरों को न तो श्रम अधिकारी द्वारा सत्यापित कोई आई कार्ड, वेतन स्लिप, रविवार की छुटटी के अलावा अन्य कोई छुटटी तक नहीं दी जा रही है, epf का कोई रिकॉर्ड तक नहीं रखा गया है। यहाँ तक कि मजदूरों का ठेकेदार व नगरपरिषद प्रबंधन के द्वारा 2018 से 2022 तक के epf का कोई रिकॉर्ड तक मजदूरों को नहीं दिया गया है और कई मजदूरों का तो epf तो मजदूरों से काटा गया है पर उसे जमा नहीं किया गया है नगरपरिषद के अंदर सफाई मजदूरों की खुली लूट नगरपरिषद प्रबंधन व ठेकेदारों की मिलीभगत से की जा रही है।
आज महँगाई लगातार बढ़ रही है खाने की मूलभूत बस्तुओं के दाम तेल, दाल, आटा, चावल, सब्जियों के दाम, प्याज व टमाटर , कमरे का किराया, बस किराया व रसोई गैस की कीमतों में जिस हिसाब से बढ़ोतरी हो रही है ऐसी स्थिति में मजदूरों को बिना किसी कारण नोकरी से निकाल देने से मजदूरों को कई प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यूनियन ने मांग की यदि किसी भी मजदूर को बिना किसी कारण नोकरी से निकाला गया तो यूनियन आंदोलन को तेज करेगी और कूड़े उठाने का काम भी बंद किया जाएगा।
इस धरने में अनूप, मोती राम,राजू राणा, नीलम, मनिता, तारामणि ,रजनी, किरण, सुशीला, सोमारी, सीता, उस्तानी,रजनी , बीरमानिय, सोनिया,चिंता ने भाग लिया।