डी ए वी एस जे वी एन दत्तनगर में विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन

डी ए वी एस जे वी एन दत्तनगर में विद्यार्थी परिषद का हुआ गठन
11 मई गुरुवार को डी. ए. वी एस. जे वी एन पब्लिक स्कूल दत्तनगर में विद्यार्थी परिषद में चयनित छात्रों का अलंकरण समारोह हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि आई. पी. एस . कैडर सुश्री शिवानी महिला एस. डी. पी. ओ. रामपुर उपस्थित रहीं । विद्यालय के समस्त छात्रों ने उनका जोशपूर्ण तरीके से अभिनंदन किया ।
छात्राओं ने सरस्वती माँ का आवाहन एवं वंदना गाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने चारों सदनों के कप्तानों को बैज सहित ‘सदन ध्वज’ देकर छात्रों को दायित्व प्रदान किया ।
खेल ,सांस्कृतिक एव्ं अन्य विभागों के मुख्य छात्रों को बैज लगाकर सम्मानित किया । कक्षा बारहवीं के छात्र; विद्यालय के हेड बॉय भुवनेश व हेड गर्ल नव्या को भी बैज लगाकर, उन्हें दायित्व प्रदान किया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने इन सभी छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई । डी.ए.वी. गान के उपरांत मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में यू. पी. एस. सी. की परीक्षा में किए गए संघर्षों व अपने कई अनुभव छात्रों के साथ साझा किए । विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया एवं यह भी बताया कि आजकल की युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों के सेवन से बचकर, हर समय, हर व्यक्ति से अच्छी सीख लेनी चाहिए जो कि उनके भावी जीवन में आगे बढ़ने के लिए सहायता प्रदान करेगी। जो चीजें हानिकारक हों उनसे दूर रहकर योगाभ्यास व ध्यान को नित्य जीवन में अपनाकर तनाव मुक्त रहने के लिए प्रेरणा दी । छात्रों को नारी शक्ति का सम्मान करने एवं छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया ।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया व सभी छात्रों को सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.