डी ए वी पब्लिक स्कूल रामपुर बुशहर में क्लस्टर स्तर की वॉलीबॉल और योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में श्री सौरव आनन्द जी ने शिरकत की। श्रीमती मुक्ता चौहान सह सहायक समीक्षक और डी ए वी समूह अध्यक्षा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
डी ए वी रामपुर के प्रधानाचार्य श्री अकलुष महाजन जी ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि एवं मंच पर विराजमान सभी गणमान्य का स्वागत व अभिनंदन किया । साथ ही प्रतियोगिता के कर्मठ निर्णायक गण तथा ऊर्जावान रैफ्रियों का अभिनंदन बहुत स्वागत किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा विभिन्न विद्यालय से आए हुए विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट (अभिमुख प्रमाण) करके मुख्य अतिथि को सलामी दी। डीएवी पब्लिक स्कूल रामपुर की छात्रा रिचा कौन ने सभी को खेल नियम संबंधित शपथ दिलवाई। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने शुभ आशीर्वाद के साथ खेल की उद्घोषणा की ।
इस प्रतियोगिता में डीएवी के विभिन्न विद्यालय की विभिन्न वर्गों के छात्र एवं छात्राओं (वर्ग -19,वर्ग -17,वर्ग -14) ने भाग लिया ।सभी ने बहुत हर्षोल्लास के साथ और खेल की गरिमा को बनाए रखा ।सभी छात्र एवं छात्राओं ने खेल को खेल की भावना से खेला। इस प्रतियोगिता में डी ए वी रिकांगपिओ, डीएवी रामपुर, डीएवी सरस्वती नगर , डीएवी कोटखाई , और डीएवी चौपाल की टीमों ने भाग लिया।
पहला मैच छात्रा वर्ग -19 डीएवी दत्तनगर और डीएवी सरस्वती नगर के बीच में हुआ। जिसमें डीएवी दत्तनगर अगले राउंड के लिए पहुंचा।
छात्र वर्ग-14 में पहला मैच डीएवी चौपाल और डीएवी कोटखाई के बीच खेला गया। जिसमें डीएवी चौपाल की टीम अगले राउंड के लिए निकली।
