दौफदा गांव के पशुपालको को किया गया जागरूक।

दौफदा गांव के पशुपालको को किया गया जागरूक। रामपुर बुशहर
पशु पालन विभाग रामपुर द्वारा दौफदा गांव में पशु पालकों को पशु की देखरेख करने तथा , उनको बीमारी से किस तरह बचाना है की विस्तृत जानकारी दी गई।
रामपुर बुशहर से बहुआयामी पशु चिकित्सालय के डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा जी ने पशुओं की देख रुख बारे तथा , डॉक्टर रश्मि ठाकुर जी जो कि रामपुर में बतौर महामारी विशेषज्ञ के पद पर हैं , द्वारा पशुओं की बीमारियां जैसे की खुरपका मुंह पका रोग , लंपी त्वचा रोग , कुष्ठ रोग इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर ग्राम पंचायत दौफदा के प्रधान श्री त्रिलोक चंद शर्मा जी , तथा सभी वार्ड सदस्य , पशु पालन सहायक श्री मोहिंदर देव , पशु पालन परिचारक अतुल मोहम्मद इत्यादि भी मौजूद रहे।
प्रधान ग्राम पंचायत दौफदा ने पशुपालन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के लिए विभाग का आभार जतायााा और इस र

: मौके पर पशुपालकों को विभाग द्वारा पशुओं के लिए आवश्यक दवाइयों की किट्स भी वितरित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.