आभार जताया

*** शीलघाट-साऊंगी-छोटाशील संपर्क सड़क जनता को समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री तथा मुख्य संसदीय सचिव का जताया आभार
शिमला/रोहडू

निशांत शर्मा द सुप्रभात

रोहडू विधानसभा क्षेत्र की शील पंचायत के वासी मोहन सिंह चौहान (रिंकू) तथा समस्त ग्राम वासियों ने शीलघाट-साऊंगी-छोटाशील संपर्क सड़क जनता को समर्पित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा रोहडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्रागटा का आभार व्यक्त किया है। मोहन सिंह चौहान (रिंकू) ने बताया कि इस संपर्क सड़क का निर्माण कार्य 2007 में कांग्रेस के शासनकाल के दौरान आरंभ किया गया था जिसे वर्तमान में कांग्रेस सरकार के समय में ही पूर्ण कर जनता को समर्पित किया गया है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा मिलने के साथ-साथ बागवानों के बगीचों से सेब परिवहन के माध्यम से मड़ियों तक पहुंचे, इसके लिए ग्रामवासी पिछले काफी समय से संघर्षरत थे वर्तमान सरकार ने उनके दर्द को महसूस किया और छोटा शील तक सड़क सुविधा उपलब्ध करवाई । उन्होंने रुकावटों के बावजूद संपर्क सड़क को पूर्ण करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता परेश चौहान, सहायक अभियंता अनिल पथिक तथा कनिष्ठ अभियंता जगदीश चंद्र का भी आभार व्यक्त किया है । उन्होंने सहयोग के लिए ग्राम पंचायत शील के समस्त पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों का भी आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.