द सुप्रभात ब्यूरो
निशांत शर्मा शिमला
शिमला विंटर कार्निवल का पांचवा दिन रहा जिला चम्बा, मण्डी, सिरमौर और शिमला के कलाकारों के नाम
शिमला 29 दिसम्बर – शिमला विंटर कार्निवल के पांचवे दिन जिला चम्बा, मण्डी, सिरमौर और शिमला के सांस्कृतिक दलों ने लोगों का मनोरंजन किया। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ लोक गायिका मनसा पंडित, स्वर साधना कला मंच शिमला, एनजेडसीसी पटियाला के भांगड़ा दल पंजाब और कालबेलिया नृत्य राजस्थान का भी लोगों ने खूब आनंद उठाया।
गेयटी थियेटर में शाम-ए-कव्वाली का आयोजन
भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा गेयटी थियेटर में शाम-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया जिसमें रूहदारी कव्वाल ने अपनी कव्वालियों से लोगों का खूब मनोरंजन किया।
वॉइस ऑफ़ शिमला के चयनित प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति
कार्निवल में आज वॉइस ऑफ़ शिमला के चयनित प्रतिभागियों ने रिज मैदान पर बने मंच पर प्रस्तुति दी।
-०-