उपायुक्त ने किया घटनास्थल निरीक्षण

उपायुक्त ने किया घटनास्थल निरीक्षण

घोड़ा चौकी के नजदीक टूरिज्म वर्कशॉप में आग लगने पर घटना स्थल का निरीक्षण उपायुक्त अनुपम कश्यप ने किया। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र को सूचना मिलते ही देर शाम को घटना स्थल के लिए अग्निशमन दल के वाहन भेजे गए। उपायुक्त ने मौके पर पहुंच अग्निशमन दल के कार्य का निरीक्षण किया । दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन दल के पांच फायर टेंडर आग बुझाने में लगे हुए थे। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा करीब शाम पौने सात हमें सूचना मिली। जैसे ही सूचना मिली डीडीएमए के कंट्रोल रूम सूचना दी गई और मौके पर अग्निशमन दल भेजे गए है। आग पर काबू पा लिया गया है । किसी भी तरह जानी नुक्सान नहीं हुआ है। एक फायर टेंडर घटनास्थल पर तैनात किया गया

इस अवसर पर मौके पर उप मंडलाधिकारी शहरी भानु गुप्ता, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.