आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में निशुल्क क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर आरंभ हुआ,एसडीएम रामपुर ने किया उद्घाटन

आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में निशुल्क क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर आरंभ हुआ,एसडीएम रामपुर ने किया उद्घाटन

द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर

आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में गुरुवार को निशुल्क क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। जोकि 12 से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस शिविर का उद्घाटन एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों का आयुर्वेद के प्रति लोग काफी जागृत और प्रभाव बढ़ रहा है जिसके चलते आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामपुर बुशहर में ओपीडी भी काफी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज रामपुर उप मंडल में कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने डॉक्टर की टीम से आग्रह किया कि वह ऐसे कैंप समय-समय पर रामपुर में लगाते रहे।उन्होंने सभी डॉक्टर की टीम को बधाई भी दी।वहीं,डॉ पवन जरत ने बताया कि शिविर में राजीव गांधी स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला के डॉ. कुलवंत सिंह व डॉ. जसवंत सिंह और डॉ. शंकर नेगी शिमला के द्वारा फाइल और फिस्टुला के ऑपरेशन क्षार सूत्र विधि से निशुल्क किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज 100 से ज्यादा लोगों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है।
इस मौके पर जिला आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश के अधिकारी डॉक्टर पवन जरत तथा बीएमओ प्रदीप शर्मा व अन्य स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *