रामपुर बुशहर l निर्देशक ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग हिमाचल को बीडीओ रामपुर के माध्यम से लिखें प्रधान परिषद एसोसिएशन विकास खंड रामपुर के 22 पंचायत प्रधान व उप प्रधानों के हस्ताक्षरयुक्त पत्र में ग्राम पंचायत फूंजा की प्रधान शशि जिंटा दरोहा ने मांग की है कि रामपुर ब्लॉक में 9से 11 जुलाई तक होने बाली प्रस्तावित ग्राम सभाओं की बैठक को स्थगित रखा जाए l
पत्र में कहा की जिला पंचायत अधिकारी जिला शिमला के आदेश अनुसार विकासखंड रामपुर के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा बैठक दिनांक 09,10,11 जुलाई को आयोजित की जा रही l पंचायत सचिव के बिना ग्राम सभा का सफल आयोजन संभव नहीं है l ग्राम सभा में आम लोगों से जुड़े अनेकों अनेक कार्य किए जाते हैं l अंकेक्षण अनुवर्तन, परिवार विभाजन,समाजिक पैंशन, मकान निर्माण, अनापत्ति प्रमाणपत्र,वर्तमान में ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा जैसे अनेकों अनेक योजनाएं/कार्य जिन पर ग्राम सभा मे अनुमोदन और इससे जुड़े सवालों के जवाब और आम जनता का मार्गदर्शन बिना पंचायत सचिव संभव नहीं है l इस तरह की आम बैठकों में पंचायत सचिव की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है l ग्राम पंचायत बिना पंचायत सचिव के ग्राम सभा का आयोजन करके आम जनता के गुस्से का शिकार नहीं होना चाहती l
इसलिय रामपुर विकास खंड के प्रधान हड़ताल खत्म होने तक ग्राम सभाओं की बैठकों को स्थगित रखने का आग्रह करते है l जब तक ग्राम पंचायतो में पंचायत सचिव अपना कार्यभार नहीं संभालते तब तक विकासखंड रामपुर में किसी भी ग्राम पंचायतों में किसी भी तरह की बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा l