आजाद भारत के पहले वोटर श्याम शरण नेगी का निधन,वह 106 वर्ष के
रामपुर बुशहर। उपमंडल रामपुर बुशहर के साथ लगते जिला किन्नौर के स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी का शनिवार सुबह निधन हो गया। ज्ञात रहे कि वह 106 वर्ष के थे। श्याम शरण नेगी ने बुधवार को ही कल्पा में अपने घर से पहली बार बैलेट पेपर से 14वीं विधानसभा के लिए मतदान किया था। उधर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने भी देश के सबसे उम्रदराज मतदाता नेगी की प्रशंसा की और कहा कि इससे नई पीढ़ी के लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे। आपको बताते हैं कि पहले नेगी ने कहा था कि वह मतदान केंद्र में जाकर मतदान करेंगे, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते घर से ही वोट डालना पड़ा था।