ठीरशु महोत्सव के मौके पर नरसिंह युवक मंडल शिंगला द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रामपुर बुशहर। रामपुर बुशहर के तहत शिंगला में ठीरशु महोत्सव के मौके पर नरसिंह युवक मंडल शिंगला द्वारा शिंगला गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ इंटक जिलाध्यक्ष जसवीर ठाकुर ने शिरकत की।इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष अंकुर शर्मा, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस अशवनी शर्मा, प्रदेश सचिव मनीष चौहान, जिला कुल्लू कांग्रेस महासचिव चेतन चौहान शामिल हुए। इस अवसर पर जसवीर ठाकुर ने कहा कि कबड्डी खेलने से युवाओं को ऊर्जा मिलती है। यह स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। खेलों से केवल शारीरिक विकास ही नहीं होता, बल्कि व्यक्ति का बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास भी होता है। इसलिए खेल हमारे व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज हर युवा की प्राथमिकता मोबाइल फोन बन गई है, जिससे युवाओं में खेल भावना समाप्त होती जा रही। शिंगला के ग्रामीण खेल में रूचि बनाए रखने में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। कबड्डी प्रतियोगिता से क्षेत्र को अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे। इससे पूर्व ग्रामीणों ने अतिथियों का गाजे-बाजे से भव्य स्वागत किया। शुभारंभ के मौके पर महिला मंडल शिंगला की महिलाओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया।साथ ही रावमापा शिंगला की छात्राओं ने पहाड़ी गांव पर सुंदर नृत्य कर दर्शकों का मन मोहा। इस अवसर पर नरसिंह युवक मंडल के अध्यक्ष रोनित गौतम, उपाध्यक्ष ललित गौतम, चांद गौतम, तिलक गौतम, मुकेश, प्रशांत, कुशल, विवेक,सेवानिवृत आईटीबीपी इंस्पेक्टर रत्न चंद भारद्वाज, सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ तिलक भारद्वाज, तिलक शर्मा, प्रभारी नोग जोन कृष्ण पाल शर्मा, ग्राम पंचायत एम एस खत्री, महिला मंडल प्रधान विमला भारद्वाज व अन्य मौजूद रहे।