रामपुर बुशहर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा(15/20) के छात्रों ने जिला कुल्लू के निरमंड खंड की 14 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के हिन्दी-प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि निरमंड खंड की दुर्गम पंचायत खरगा के रा०व०मा० विद्यालय के छात्रों ने रा० व० मा० विद्यालय बागा सराहन में आयोजित 14 वर्षीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए वालीबॉल और खो-खो खेल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय के राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डी०पी०ई० श्री दयानंद ठाकुर, शारीरिक शिक्षक श्री बलदेव नेगी एवं कला शिक्षक श्री ओम प्रकाश की देखरेख में छात्रों ने कड़ा परिश्रम करते हुए खेलों का अभ्यास किया और विजयश्री प्राप्त की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री रमेश चंद जी, समस्त शिक्षकों, कर्मचारी गण तथा छात्र-छात्राओं ने सभी प्रतिभागी छात्रों और शिक्षकों का विद्यालय पहुँचने पर फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया ।
प्रधानाचार्य महोदय ने छात्रों की खेल उपलब्धियों पर अपनी व सभी स्टाफ की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ- साथ खेलों में भी भाग लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक आज्ञा दत्त, श्याम स्वरूप, बृजबाला शर्मा, सुमित कुमार, गधीरी लाल, श्याम लाल, अर्चना, वर्षा, राम लाल शर्मा, अधीक्षक राम लाल ठाकुर, अजीत डोगरा, सुनंदा नेगी, विपिन कुमार, ओम प्रकाश भंडारी व दयानंद उपस्थित रहे।