राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर में किशोरी मेले का आयोजन

l

रामपुर बुशहर l निशांत शर्मा
बाल विकास परियोजना रामपुर के सौजन्य से आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किशोरी मेले का आयोजन किया गया ।
इस अबसर पर चित्र कला , स्लोगन लेखन व क्विज़ कम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें रामपुर उपमंडल के 18 स्कूलों की किशोरीयो ने भाग लिया l चित्र कला प्रतियोगिता की थीम बेटी धन अनमोल, क्यों न इसे स्वीकारे हम रही । इसी प्रकार स्लोगन , लेखन की थीम लैंगिक समानता पर रही l जबकि क्विज़ कम्पटीशन में विभिन्न स्कूलों से आईकिशोरियों से स्वर्णिम हिमाचल पर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता की गई ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी अजय वदरेल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने क्षेत्र में किशोरियों व महिलाओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करना है उन्होंने ने बताया कि इस दौरान प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली किशोरियों तथा अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को 7व 8 मई को पाटबगला मैदान में होने वाले जिला स्तरीय रेडक्रास मेले के दौरान सम्मानित किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के लिए खाने की व्यवस्था की गई ।
फोटो : मेले मैं भाग लेती किशोरियाँ

Leave a Reply

Your email address will not be published.