द सुप्रभात
पररसर, बिथल में हहन्दी काययशाला, काव्य गोष्ठी एिं पुरस्कार वितरण समारोह का सफल आयोजन
ककया गया।
समारोह के प्रथम चरण में आयोजित हहन्दी काययशाला में मुख्य वक्ता डॉ. मदन लाल, एसोससएट
प्रोफे सर, रािकीय महाववद्यालय ननरमंड ने रािभाषा हहन्दी के प्रभावी प्रयोग एवं प्रशासननक कायों में
इसके महत्व पर ववस्तृत ववचार प्रस्तुत ककए।
इसके बाद हुई काव्य गोष्ठी में पररयोिना के अधिकाररयों एवं कमयचाररयों ने उत्साहपूवयक भाग लेते
हुए अपनी रचनाओं का सुंदर प्रस्तुनतकरण ककया, जिससे वातावरण भावपूणय हो उठा।
पररयोिना प्रमुख श्री वववेक शमाय िी के कुशल मागयदशयन और प्रेरणादायक हदशा ननदेशों के अंतगयत
हहन्दी पखवाड़ा का सफलतापूवयक समापन ककया गया। मानव संसािन के ववभागाध्यक्ष श्री िीरि
गुप्ता ने अपने संबोिन में कहा कक “हहन्दी हमारी पहचान और गौरव की भाषा है। प्रशासननक कायों
में हहन्दी का अधिकाधिक प्रयोग कर हम अपनी सांस्कृनतक िरोहर को सशक्त बना सकते हैं। लूहरी
िल ववद्युत पररयोिना-1 लगातार इस हदशा में प्रयासरत है।”
काययक्रम के अंनतम चरण में पुरस्कार ववतरण ककया गया। हहन्दी पखवाड़ा के अंतगयत आयोजित
ववसभन्न प्रनतयोधगताओं— श्रुत लेखन, शुद्ध-अशुद्ध शब्द,अनुवाद प्रनतयोधगता, काव्य-गोष्ठी आहद में
उत्कृष्ट प्रदशयन करने वाले प्रनतभाधगयों को सम्माननत ककया गया।
काययक्रम के अंत में मनीष कुमार, कननष्ठ अधिकारी (रािभाषा) ने सभी अनतधथयों और प्रनतभाधगयों
का हाहदयक आभार प्रकट ककया। उन्होंने ववशेष रूप से पररयोिना प्रमुख और ननणाययक मंडल का
