रामपुर बुशहर l प्रदेश के चार जिला के लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने वाला महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर पर अब तीसरी आँख की नजर से रहेगी। इसके लिए हस्पताल प्रशासने दो लाख 60 हजार रूपए की लागत से ओपीडी सहित कई स्थानों और वार्डों में 12 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं l बताते चले की पिछले वर्षो से हॉस्पिटल के ओपीडी नें डॉक्टरों के लेट आने या नदारद रहने और हॉस्पिटल परिसर और वार्डो मैं हॉस्पिटल स्टॉफ द्वारा मरीजों और उनके तीमरदारों के साथ बदस्लुकि ठीक व्यबहार ना करने की शिकायते आम आ रही थी l इस के अतिरिक्त हॉस्पिटल के वार्डो से भी भी सामान गायब होने शिकायतें बार बार आती रही है। अब कैमरे लगने के बाद इस पर रोक लग सकेगी l
उल्लेखनीय है इस हॉस्पिटल मैं रोजाना लगभग 500 मरीज इलाज के लिए आते है l मरीजों की मुख्य समस्या व शिकायत यह भी थी अधिकतर डॉक्टर ओपीडी समय पर नहीं आते थे कुछ तो आते भी नहीं थे l जिस कारण मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिलता उन्हें लाइनो मैं डॉक्टर के इंतजार मैं रहना पड़ता है l। देर होने के कारण उन्हें समय पर घर लौटने के लिए बसों की सुविधा नहीं मिल पाती। जिसमे कारण उन्हें कई बार भारी खर्चा कर होटलो मैं रहने को मजबूर होना पड़ता है l कैमरे लगने के बाद ओपीडी के परिसर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी।
हॉस्पिटल के एमएस डॉ. प्रकाश डरोच ने भी अस्पताल में कैमरे लगने की पुष्टि करते हुए कहा की परिसर के सीसीटीबी केमरो की नजर मैं रहने से अब मरीजों को अस्पताल में अब किसी प्रकार की कोई परेशानी और असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परिसर में मरीजों और अधिक सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं।