सर्वहितकारी व्यापार मंडल के सदस्य अध्यक्ष तन्मय शर्मा की अध्यक्षता में सुरेश भारद्वाज शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री हिमाचल से मिला।
मंडल ने मंत्री जी से शहर में पार्किंग,शौचालय, कूड़ा एकत्रीकरण की समस्या,ETP slaughter house, रामपुर को कूड़ा मुक्त बनाने बारे,खनेरी हॉस्पिटल की समस्याओं के बारे में जानकारी दी और इन समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने की प्रार्थना की। मंत्री जी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से इस विषय मे जवाब मांगा और जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं को निपटाने के आदेश दिए।
सर्वहितकारी व्यापरमंण्डल की तरफ से सुरेश शर्मा मुख्य सलाहकार, मुकेश शर्मा उपाध्यक्ष, विष्णु शर्मा कोषाध्यक्ष, रोहित गघटा जॉइंट सेक्रेटरी, अजय कांत प्रेस सचिव,श्री पीयूष मेहता स्टीयरिंग बॉडी मेंमबर आदि उपस्थित थे।