मेधस्वी इंस्टिट्यूट द्वारा डी ए वी पब्लिक स्कूल , रामपुर बुशहर में विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य रामपुर के सभी स्कूलों के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन औऱ आगे बढ़ने के लिए सुविधाएं प्रदान करना है। संस्थान द्वारा इस परीक्षा का आयोजन कई स्कूलों में करवाया जा रहा है। परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे वाले बच्चों को संस्थान की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री जय सिंह कैथ ने छात्रों को अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी औऱ विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किये । प्रधानाचार्य ने सहयोगी अध्यापकों के साथ परीक्षा को सुचारु रूप से पूरा करवाया। मेधस्वी इंस्टिट्यूट की निदेशक पल्लवी किशोर ने डी ए वी के छात्रों को बताया की संस्थान शिमला औऱ रामपुर में बच्चों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है औऱ डी ए वी के बच्चों को संसथान से तैयारी करने के लिए विशेष छात्रवृति दी जाएगी। इस अवसर पर डी ए वी के वरिष्ठ अध्यापक गण उपस्थित रहे।