एम एम ए की दो दिवसीय हिमाचल फाइटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

रामपुर बुशहर में हिमाचल प्रदेश की पहली एम एम ए की दो दिवसीय हिमाचल फाइटिंग चैंपियनशिप का आयोजन का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसका आयोजन बीस्ट आई टी टी रामपुर ने किया। हिमाचल फाइटिंग चैंपियनशिप का समापन बुशहर बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष तिलक राज शर्मा, जिला परिषद सदस्य त्रिलोक भलूणी ने किया और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष इंटक जसवीर ठाकुर, उपमंडल पुलिस अधिकारी नरेश शर्मा, राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी विनोज नेगी, अतुल टंडन मौजूद रहे। हिमाचल फाइटिंग चैंपियनशिप का ओवरऑल चैंपियन का खिताब न्यूटेंट उत्तराखण्ड के नाम रहा। चैंपियनशिप में बेस्ट फाइटर का खिताब हिमाचल प्रदेश रामपुर के महेश ने नाम रहा। हिमाचल फाइटिंग चैंपियनशिप में 16 राज्यों के लगभग 130 फाइटर्स ने भाग लिया। जिसमें म्यूटेंट उत्तराखण्ड ने 12 स्वर्ण, हिमाचल ने 11 स्वर्ण, दिल्ली ने 8, नागपुर ने 6, मुम्बई ने 4 स्वर्ण, पंजाब लुधियाना ने 3, पश्चिमी बंगाल ने 2 स्वर्ण पदक अपने नाम किए। हिमाचल फाइटिंग चैंपियनशिप की मुख्य प्रोफेशनल फाइट में मध्य प्रदेश के सूरज ओझा ने कैश प्राइज चैंपियनशिप अपने नाम की व दिल्ली के मोसिन ने रजत पदक हासिल किया। हिमाचल फाइटिंग चैंपियनशिप की एमेच्योर फाइट में हिमाचल रामपुर की सिमरन ने नोक आउट मुकाबले में स्वर्ण व महाराष्ट्र की कैंडी ने रजत पदक हासिल किया। न्यूटेंट उत्तराखण्ड के अश्मित राणा, हिमांशु, हिमाचल रामपुर के महेश ने कैश प्राइज चैंपियनशिप अपने नाम की। जूनियर वर्ग में हिमाचल रामपुर की देवयानी और अभीउदय ने स्वर्ण पदक हासिल किया। चैंपियनशिप में आयोजन समिति के अध्यक्ष व बीस्ट आई टी टी एकेडमी रामपुर के मुख्य कोच कपिल देव, अशवनी शर्मा, सोनू भलुनी, अनु पौंड, अनु गोस्वामी, भूपेश, मार्शल, चेतन, बिहारी लाल, भीष्म शर्मा, अशोक शर्मा, साहिल, जय देव, लक्ष्य व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.