नगर परिषद रामपुर द्वारा 4 जिलों के प्रमुख व्यापारी केंद्र रामपुर बुशहर में द्वारा मूलभूत जन सुविधाओं व शहर सौंदर्यीकरण की अनदेखी की वजह से शहर वासियों और व्यापारियों को बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l यह बात कहते हुई रामपुर बुशहर सर्वहितकारी व्योपार मंडल क़े अध्यक्ष तन्मय शर्मा ने कहा की इस संदर्भ में शहर के व्यापारियो से मिले फीडबैक के आधार पर नगर परिषद रामपुर क़े कार्यकारी अधिकारी को शीघ्र समाधान क़े लिए मांग पत्र दिया है । जिसमे मांग की गयी की मुख्य बाजार रामपुर में लोकल बस स्टैंड (चौधरी अड्डा) , जगतखाना पुल (ओल्ड टॉयलेट्स) डीएवी स्कूल – चक्की के साथ गली में पब्लिक टॉयलेट्स जल्द बनाए जाएं क्योंकि अभी इन जगहों पर भारी गंदगी का वातावरण है l रामपुर के सभी 9 वार्डों में नगर परिषद की सभी छोटी-बड़ी निकासी नालियां बिना ट्रीटमेंट सतलुज नदी में मिलकर उसे प्रदूषित कर रही है समाधान सतलुज किनारे की तरफ की खस्ताहाल नालियां की इंस्पेक्शन /रिपेयर की जरूरत है । गर्बज फ्री सिटी 3 स्टार रेटिंग के लिए प्रयासरत नगर परिषद रामपुर सतलुज किनारे कई जगह कूड़े कचरे प्लास्टिक के बड़े-बड़े ढेर संज्ञान में होने के बाद भी क्यों सफाई नहीं कर रही, क्या सतलुज का जलस्तर बढ़ने से ही समाधान होगा ? वार्ड नंबर 3 एन एच 05 में इंदिरा मार्केट के साथ सतलुज की ओर बने स्लॉटर हाउस में इफ़ेलुट ट्रीटमेंट प्लांट के ना होने से क्या एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एक्ट 1986 व अन्य नियम कानूनों की अनुपालन या अवहेलना ? .शीशे के कारोबारियों (गलास हाउस ) को शीशे की टूट-फूट ( वेस्ट मटेरियल ) के नियमानुसार निपटारा करना परिषद के संबंधित कर्मचारियों की गैर जिम्मेवारी से रोजाना की परेशानी है इसका समाधान जरूरी है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 02-09- 2021 को वार्ड नंबर 3 में इंदिरा मार्केट में पार्किंग (फेस 2)का शिलान्यास किया गया था जनता की सुविधार्थ इसके जल्द निर्माण हेतु परिषद द्वारा अभी तक क्या-क्या कदम उठाए हैं और यह कब तक बन कर तैयार होगी जगातखाना पुल से इंदिरा मार्केट तक वाले रास्ते , सत्यनारायण मन्दिर और गर्ल्स स्कूल से ब्रौ पुल तक राहगीरों की सुरक्षा हेतु ऊंची जालियां/ रैलिंग्स व स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए ।नगर परिषद रामपुर में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन सिस्टम में नाकाम साबित हो रहा है । एन एच 05 पर स्थित लोडिंग- अनलोडिंग पॉइंट से रामपुर बाजार तक निर्माण सामग्री ढुलाई के मनमाने रेट पर उचित नियंत्रण करवाया जाए । इस ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीएम रामपुर और एस डी ओ पोल्लुशण कण्ट्रोल बोर्ड रामपुर को भी उचित कार्यवाही को दी है l