रामपुर बुशहर।
जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर के साथ लगते निरमंड में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश सचिव फातमा चौहान ने निरमण्ड ब्लॉक समिति की उपाध्यक्षा मेनका देवी व सचिव प्रेम लता ने निरमण्ड विकास खंड की ग्राम पंचायत घाटू के गाँव शिमारानी में नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार के जघन्य अपराध की कड़े शव्दों में निंदा की।उन्होंने कहा कि सरकार का “बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ” और माँ- बहनों को सुरक्षा देने का नारा यहां पर बिल्कुल झूठा साबित हो रहा है।हिमाचल प्रदेश में आये दिनों बच्चीयों के साथ और महिलाओ के साथ हो रहे जघन्य बलात्कार व अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि निरमण्ड के घाटू में घटित इस घटना में बलात्कारी ने पीड़िता को कमरे में बन्द करके और उसका मुँह बन्द करके इस घटना को अंजाम दिया है। बलात्कारी ने पीड़िता को यह कहा कि अगर तू किसी को बताएगी तो तुझे में जान से मार दूँगा।इस घटना की बात जब नाबालिग ने अपने सगे सम्बन्धियो को बताई तो घर वालों ने इस मामले में पुलिस थाना निरमण्ड में बीते दिन इसकी शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन अब बलात्कारी के रिश्तेदार लड़की के परिवार को धमकियां दे रहे हैं कि आप लोग बाहर तो आओ हम तुम सबको देख लेंगे।
जनवादी महिला समिति की राज्य इकाई व निरमण्ड समिति ने माँग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और धमकी देने बाले उसके रिश्तेदारों को भी पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि पीड़िता को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए और साथ ही उसको उचित से उचित मुआवजा दिया जाए और उसके पुनर्स्थापना की भी उचित ब्यबस्था की जाए और प्रदेश में बढ़ रहे ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जाए।