रामपुर बुशहर l जिला परिषद कर्मचारी तथा अधिकारी संघ द्वारा रामपुर और ननखरी ब्लॉक में कलम छोड़ हड़ताल दूसरे दिन भी नियमित रूप से जारी रही l
रामपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत फूंजा की प्रधान शशि जिंटा दरोहा ने भी जिला परिषद कर्मचारी महासंघ द्वारा की गयी पेंनडाउन स्ट्राइक का समर्थन किया है l शशि जिंटा कहा की कर्मचारियों की एकमात्र मांग जिला परिषद के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को विकास विभाग तथा पंचायती विभाग में बिलय करने की मांग जाइज है l यह मांग कर्मचारी वर्षो से कर रहे है l
जिंटा ने कहा की पिछले 22 वर्षो से जिला परिषद काडर के यह कर्मचारी ग्रामीण विकास और पंचायती राज बिभाग का कार्य कर रहें हैँ l जिन्हे अभी तक सरकारी कर्मचारी ना मानना न्यायोचित नहीं है l उन्होंने सरकार से आग्रह किया है की जिला परिषद काडर की अंतरगत आने वाले सभी कर्मचारियों की उचित मांग को शीघ्र मान कर उनका समायोजन पंचायत राज विभाग में कर कर्मचारियों व अधिकारियो को न्याय दिया जाए l
जिंटा ने यह भी कहा की गौर हो की इन कर्मचारियो द्वारा सरकार के हर विभाग की नीतियो व जनकल्याणकारी योजनाओ को आम जनमानस तक पहुंचाने में अहम भूमिका रहती है l जिला परिषद काडर कर्मचारी के रूप में कार्य करते हुये इनहे ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के मिलने बाले सभी प्रकार के लाभों से वंचित रहना पढ़ रहा है l जबकी ये कर्मचारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सारे कार्ये कर रहे हैं l इन कर्मचारियो के कलम छोड़ो हड़ताल पर जाने से पंचायतो के सभी प्रकार के विकासात्मक कार्य प्रभावित हो गए है इसके साथ पंचायत द्वारा आम जनता के व्यक्तिगत कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं जिससे जनता में इसे लेकर जनता में भी रोष पेदा रहा है l
फोटो : शशि जिंटा