रामपुर महाविद्यालय की विभिन्न मांगों के लेकर एवीबीपी रामपुर इकाई में सोपा ज्ञापन
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर इकाई द्वारा महाविद्यालय व प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो महावीर सिंह को ज्ञापन सौंपा गया व अवगत कराया गया ।
मुख्य मांगे ÷
रामपुर महाविद्यालय में ( पत्रकारिता व जनसंचार माध्यम , एम एस सी फिजिक्स , कम्प्यूटर आदि ) शिक्षको के रिक्त पड़े पदों को भरा जाए , राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 को सुचारू रूप से लागू किया जाए , छात्रों का लोकतान्त्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए , प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में परीक्षा परिणाम मुल्याकन प्रकिया को सुदृढ़ किया जाए , जनजातीय छात्र आवास का रख रखाव किया जाए , महाविद्यालय के मैदान की मेंटीनेंस की जाए ।