रामपुर बुशहर l इस क्षेत्र के श्रीखंड कला केंद्र सरपारा की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में आज सरपारा मै केंद्र के अध्यक्ष आत्माराम की अध्यक्षता में खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ हुआ l यह प्रतियोगिता 25 जुलाई तक चलेगी तथा 26 जुलाई को लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l
आज प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे l इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल पुरुष व महिला, रस्साकशी महिला, ताश डबल,कैरम डबल और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा l विजेताओं को नकद इनाम व ट्राफी दी जाएगी l सभी टीमों के चयन का प्रबंध कमेटी द्वारा किया जाएगा lप्रतियोगिता का समापन 27 जुलाई को 11:00 बजे होगा l
फोटो : स्वागत करते l