राम लाल हरबंस लाल आनंद सर्राफ के लकी ड्रा में कार के विजेता बने मदन शास्त्री, स्कूटी सुमित के नाम
“खरीदें आभूषण और पाएं पुरस्कार” योजना के तहत आज रामपुर बुशहर में 100 वर्षों से भी अधिक समय से प्रतिष्ठित ज्वेलर राम लाल हरबंस लाल आनंद सर्राफ ने योजना के अंतिम चरण मे लकी ड्रॉ से विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। पुरस्कारों मे पहला ईनाम अल्टो K-10 कार रखी गई थी जिस के लकी विजेता शिंगला गॉव के मदन शास्त्री बने। जबकि दूसरे ईनाम में स्कूटी को रामपुर बुशहर के सुमित शर्मा ने अपने नाम किया।
रामपुर बुशहर के प्रख्यात आभूषण विक्रेता राम लाल हरबंस लाल आनंद सर्राफ ने इस संस्थान को शुरू कर 100 वर्ष पूर्ण की हैं। इस उपलक्ष्य में प्रबन्धक पवन आनंद और पीयूष आनन्द ने निर्णय लिया कि इस मौके को यादगार बनाया जाए और से उनके ग्राहक भी याद रखे, उन्होंने सोने चांदी के आभूषण खरीदने पर कूपन प्रदान करने की योजना नवरात्र और दिवाली के उपलक्ष्य में शुरू की। जिसमें प्रथम ईनाम अल्टो K-10 कार रखी और दूसरा ईनाम स्कूटी जबकि और भी ढेर सारे ईनाम जीतने का सुनहरा मौका ग्राहकों को उपलब्ध करवाया।
पवन आनंद ने बताया कि 20 हज़ार के सोने व चांदी के आभूषण खरीदने पर ग्राहकों को कूपन प्रदान की गए।
देखते ही देखते लोगों ने इस योजना को हाथों हाथ लिया और अपना भाग्य आजमाते हुए खूब खरीदारी की।
उन्होंने कहा कि ये योजना उम्मीद से कही बेहतर रही। आगे भी जब अवसर मिलेगा तो ग्राहकों के लिए इस तरह की और योजनाएं शुरू की जायेगी।
पवन आनन्द और पीयूष आनंद ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही उन्हे आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनके शोरूम में हॉल मार्क गहने पूरी शुद्धता और पारदर्षिता के साथ उपलब्ध कोई जाते हैं।
उन्होंने सभी इस योजना के तहत खरीददारी करने वाले सभी ग्राहकों का आभार जताया और उम्मीद जताई कि ग्राहकों का विश्वास आगे भी इसी तरह बरकरार रहेगा।
इस दौरान तमाम आनंद परिवार वह आम जनमानस मौजूद रहे।
इस दौरान युवा गायक मनीष चौहान वह उनके साथियों ने अपनी विशेष प्रस्तुति और अपने गानों के माध्यम से सभी लोगों का मनोरंजन किया।