रामपुर बुशहर,,,
पंचायत समिति रामपुर की बैठक मंगलवार को समिति सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष आशिष कायथ द्वारा की गई, जबकि इस बैठक में स्थानीय विधायक नंद लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे और बैठक के एंजेंडे को खंड विकास अधिकारी अंशुल शांडिल द्वारा सबके समक्ष कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया।
इस बैठक में भी अन्य बैठकों की तरह की क्षेत्र के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। जिसमें अधिकतर समिति सदस्य काम न होने को लेकर बैठक में अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे। इनमें मुख्य रूप से खस्ता हाल सड़कें, अधर में लटकी सड़कें, विभागों में रिक्त पड़े हुए कर्मचारियों के पद, ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी मुख्य से बैठक में चर्चा की गई और इन्हें पूरा करवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव पारित कर भेजने पर सहमति बनी। इसके साथ साथ इनके लिए बार बार रिमांइडर भेजने की भी बात बैठक में कही गई। इनके अतिरिक्त बैठक में दूध के अच्छे दाम न मिलने के मुद्दे को देवनगर नीरथ पंचायत की समिति सदस्य ने बैठक में उठाया। उन्होंने कहा कि गाय को खिलाई जाने वाली खुराक के दाम बहुत अधिक हो गए हैं, लेकिन उन्हें दूध के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। इस पर बैठक में मिल्क फैड के अधिकारियों के साथ पंचायत में जाकर चर्चा करने का निर्णय लिया, ताकि इस समस्या का समाधान किया जा सके।
इस मौके पर समिति सदस्यों के साथ साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।