“अमृत कलश” NGO ने जिला कुल्लू को बेहतर बनने और लोगों की सेवा करने का लिया संकल्प।
08 दिसंबर 2023 को निरमंड में जिला स्तर पर “अमृत कलश” के नाम से NGO बनाने की नीव रखी गई । खंड विकास अधिकारी निरमंड मरीकना देवी की अध्यक्षता में NGO की कार्यकारिणी बनाई गई । इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद के लिए मुकेश मेहरा , उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सनेही , सचिव प्रेम सिंह राठौर , सहसचिव पीo आरo गोस्वामी, कोषाध्यक्ष बादल राठौर , सलाहकार दलीप कुमार , प्रवक्ता कनिष्क dhneta और कार्यकारिणी सदस्य के लिए प्रताप सिंह व ओम प्रकाश को चुना गया। खंड विकास अधिकारी ने सभी पदाधिकारी को बधाई और एनजीओ के माध्यम से समाज में बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी। “अमृत कलश” एनजीओ के प्रवक्ता कनिष्क कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी “अमृत कलश संस्था” गैर सरकारी संगठन है। इस संगठन के माध्यम से जिला कुल्लू को स्वच्छ बनाने में सहयोग करना, लोगों का दुख-दर्द दूर करने , गरीब अनाथ बच्चों को शिक्षा देना , निर्धनों के हितों का संवर्द्धन करने , बुनियादी सामाजिक सेवाएँ प्रदान करने , सामुदायिक विकास , पर्यावरण एवं वन्य प्राणी संरक्षण युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना , भाषा – कला और संस्कृति के संरक्षण के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दिवसों का आयोजन इत्यादि गतिविधियाँ शामिल हैं ।
एनजीओ के अध्यक्ष मुकेश मेहरा ने बताया कि “अमृत कलश” संगठन को जिला कुल्लू में समाज कल्याण और मानव कल्याण के उद्देश्य से बनाया गया है। संगठन में जिला कुल्लू के सभी विकास खण्डों से को-ऑर्डिनेटर व समाजसेवियों को सदस्यता प्रदान करके निरंतर विकास की दिशा में काम करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जाएगा। वहीं एनजीओ के सचिव प्रेम सिंह ने बताया कि बहुत जल्द वर्ष 2024 के लिए “अमृत कलश” एनजीओ के कार्यक्रमों का प्रारूप तैयार करके सभी गतिविधियां सुचारू रूप से क्रियान्वित की जाएगी ।