हिम ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा रामपुर बुशहर में किया गया कवि सम्मेलन*

हिम ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा 27.06.2024रामपुर बुशहर में किया गया कवि सम्मेलन*

द सुप्रभात ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश की अग्रणी संस्था हिम ग्रामीण विकास संस्थान ने भाषा संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से रामपुर बुशहर में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में उत्तराखंड व हिमाचल की प्रसिद्ध साहित्यकार आशा शैली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
नवोदित कवियों के साथ साथ स्थापित कवियों ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर कविता पाठ करके सामुदायिक जागृति का प्रयास किया।लेखन के प्रति रुचि रखने वालों को यह कार्यक्रम एक औषधि जैसा था।आशा शैली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
उनकी सरस्वती वंदना व गजलों ने बहुत वाहवाही बटोरी। संस्था ने उन्हें देवभूमि साहित्य शिखर सम्मान प्रदान किया । सम्मेलन में मंच का संचालन करते हुए राकेश कुमार इंडिया ने पति पत्नी की दिनचर्या पर कविता से लोगों को लुभाया। संस्था के अध्यक्ष व निदेशक वीरेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए काव्य पाठ से राष्ट्र प्रेम की भावनाओं में बांधे रखा। जहां ललित भारती के मुक्तक समाज के भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहे थे, वहीं पीयूष की कविता ने शहीदों को स्मरण कराया। सौरभ नवघरिया की श्राई कोटि वंदना, युवा कवि प्रीतम आजाद ने प्रकृति का मानवीकरण किया। युवा कवयित्री शिवानी ने समसामयिक विषयों पर कविता पाठ किया। कुशाल शर्मा के हास्य व्यंग से सभागार हसीं के ठहाकों से गूंज उठा। मनमोहन सिहान ने देश भक्ति पर आधारित कविता प्रस्तुत की।इस सम्मेलन में विष्णु शर्मा,अशोक कुमार तिलक राज, कुनाल गोयल ,शुभम चौधरी ,श्याम लाल शर्मा ,अशोक ,मोंटी, निशांत शर्मा उपस्थित रहे। संस्था के निदेशक वीरेंद्र शर्मा ने भाषा एवम संस्कृति विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को रचनात्मक दिशा प्रदान करते हैं।
मुख्यातिथि आशा शैली ने इस सम्मेलन के सफल आयोजन पर संस्था से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई दी तथा युवाओं को लेखन के प्रति रुचि रखने का आह्वाहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.