मीना ने पीजी कॉलेज रामपुर के प्रधानाचार्य के द्वारा अभद्र शब्द प्रयोग करने का जताया रोष :-
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में बुधवार को मीना कुमारी ने कहा कि हम बीते साल में पीटीए के मेंबर पीजी कॉलेज रामपुर बुशहर में थे। जिसमें मुझे कोषाध्यक्ष बनाया गया था। उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर 2022 को दोबारा बैठक रखी गई थी। जिसमें प्रिंसिपल पीसीआर नेगी और हरीश चंद्र लक्टू पीटीए प्रधान उपस्थित थे। इस बैठक में मैंने कोषाध्यक्ष होने के नाते 8 लाख रुपए के बारे में बातचीत की गई कि पीटीए का फंड कहां लगाया गया और हमें इसका हिसाब दें। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह प्रश्न कॉलेज के प्रधानाचार्य और पीटीए प्रधान से किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि तुम कितनी दूध की धुली हो। उधर मीना कुमारी ने प्रिंसिपल के ऊपर दोष लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरे ऊपर अभद्र शब्द का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि यह मेरा अपमान नहीं,बल्कि हर महिला का अपमान है। कहते हुए कहा कि स्टाफ में महिला और पुरुष है। यह उनका भी अपमान है। उन्होंने कहा कि जो गेस्ट हाउस बनाया गया है उसमें टीचर रहें, अभिभावक रहें उसका भी हिसाब दिया जाए और बताएं उसका पैसा कहां है और कहां जमा हुआ।उन्होंने कठोर शब्दों में कहा कि आप का कोई हक नहीं बनता कि आप महिला का अपमान करें।आप प्रिंसिपल है। आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि महिला से कैसे बात की जाती हैं।अगर आप हमारे साथ ही अभद्र व्यवहार करेंगे तो आप प्रिंसिपल की कुर्सी के ऊपर बैठकर टीचर और बच्चों के साथ आपका व्यवहार कैसा रहता होगा।