“स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े का आयोजन

विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है I इस कड़ी में आज दिनांक 17.09.2025 को ईo विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया I जिसमें स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने तथा स्वच्छता के काम करने के लिए प्रति वर्ष 100 घंटे समर्पित करने का संकल्प भी लिया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वस्थ जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है इसलिए शारीरिक स्वछता के साथ -साथ अपने आसपास के जगहों व वातावरण की सफाई भी अवश्यक है साथ ही स्वछता की भावना को अपनाते हुए भारत को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूरण योगदान देने की सभी से अपील की | इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए सार्वजानिक स्थानों पर हेल्प एज इंडिया द्वारा चलाई जा रही मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से परियोजना प्रभावित पंचायतों के गाँव में स्वच्छता संबधी पोस्टर स्थापित किये गये तथा ग्रमीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई कर अपने गाँव व गली-गली को स्वच्छ रखने की अपील की गई | साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता को अपने आचरण में अपनाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए परियोजना कार्य स्थल में सेल्फी एवं सैंडी भी स्थापित किए गए।
धन्यवा

Leave a Reply

Your email address will not be published.