राजकीय प्राथमिक पाठशाला केंद्र रामपुर में मनाया गया शिक्षक दिवस
रामपुर बुशहर
भारत में हर साल 5 सितंबर का दिन शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसी के तहत मंगलवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला केंद्र रामपुर में भी इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।पाठशाला के सभी बच्चों ने भाग लिया। वही एसएमसी के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है। 5 सितंबर को ही प्रख्यात विद्वान, भारतीय संस्कृति के संवाहक और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन हुआ था। यह दिन शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने का दिन होता है। यह शिक्षकों के योगदान का आभार व्यक्त करने का दिन है। इस अवसर पर हम अपने शिक्षकों के अथक समर्पण और अटूट प्रयासों के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। बताते चलें कि शिक्षक दिवस के दिन स्कूल और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं। जिसमें स्टूडेंट्स टीचर्स पर भाषण देते हैं। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला केंद्र रामपुर की समस्त एसएमसी कार्यकारिणी की ओर से पाठशाला के सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिसमें केन्द्र मुख्य शिक्षिका सरोज मैहता, कक्षा अध्यापक अध्यापिकाएं, कनिका कश्यप,रामेश्वरी,रमा जोशी, चिंता नेगी, सुषमा जोशी, स्नेह लता नेगी, अशोक मैहता,कनक हषटा, महेन्द्र कनैंन,रीता मैम, मोनिका मैम, इन सभी शिक्षकों को अध्यक्ष सुरेश कश्यप और उनकी कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में एसएमसी के कार्यकारिणी सदस्य, माया, मोहर सिंह,सितेनदर,प्रभा,अंजु बाला, रेखा,सुनीता,रेखा बुशैहरी, वीना, अंजु,रीला, रंजना शर्मा, चंद्रेश और अध्यक्ष सुरेश कश्यप उपस्थित रहे।