श्री कृष्ण जन्माष्टमी

15 अगस्त शुक्रवार को( स्मार्त) गृहस्थियों के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत रहेगा वैष्णव संप्रदाय वालों के लिए 16 अगस्त शनिवार को यह व्रत रहेगा ये लोग व्रत नहीं करते हैं श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाते हैं स्मार्त वालों के लिए सप्तमी युक्त अष्टमी ही व्रत के लिए मान्य कही गई है जो की 15 अगस्त को रात्रि 11:50 से 16 अगस्त की रात्रि 9:35 तक ही रहेगी इसमें रोहिणी नक्षत्र का विशेष महत्व है परंतु इस बार रोहिणी नक्षत्र 17 अगस्त की प्रातः 4:39 पर प्रारंभ होगा इसलिए 15 अगस्त को ही जन्माष्टमी व्रत पूजन करना झूला झुलाना और अगले दिन 16 अगस्त की प्रातः इस व्रत का पारायण करना शुभ रहेगा

पंडित देवेंद्र शास्त्री
पुजारी महालक्ष्मी मंदिर
रामपुर जिला शिमला हिमाचल प्रदेश
फोन नंबर 94180 14907
9816114907

Leave a Reply

Your email address will not be published.