द सुप्रभात
निशांत शर्मा
सोनिया के राष्ट्रीय स्तर के चयन के लिए विद्यालय में खुशी का माहौल
राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर की जमा दो मेडिकल संकाय की छात्रा कुमारी सोनिया सुपुत्री श्री मदन लाल का चयन टैलेंट सर्च फैस्ट TALENT SEARCH FESTS के तहत उसके द्वारा बनाया गया मॉडल जिसका थीम इवोल्यूशन Evolutionथा का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया गया निर्णायक मंडल ने सोनिया द्वारा बनाए गए मॉडल को प्रथम निकालकर छात्रा द्वारा किए गए प्रयास और कार्यों की सहाना की। इस मॉडल को छात्रा ने एंब्रयोलौजिकल embriological सबूत के साथ प्रूफ करने की कोशिश की यह प्रतियोगिता डाइट DIET कुल्लू में आयोजित करवाई गई, विद्यालयों की एक अन्य छात्रा हर्षिता कडड़ा ने भी इस प्रतियोगिता में इंग्लिश भाषा में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती जयंती धीमान ने सोनिया के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रा को बधाई व अपना शुभ आशीर्वाद दिया उन्होंने कहा कि यह छात्र बहुत मेहनती है और हम उम्मीद करते हैं कि आगामी राष्ट्रीय स्तर पर भी यह छात्रा बेहतरीन प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन करेगी वही स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्षता श्रीमती मीना कुमारी और स्कूल प्रबंधन समिति के कार्यकारिणी सदस्यों सदस्यों ने सोनिया की इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए उसे बधाई और शुभकामनाएं दी। स्कूल के ऊप्रधानाचार्य पी.पी .दुल्टा समेत प्रवक्ता कृष्ण नेगी, प्रियंका शर्मा, राकेश गौतम, एम आर कपूर,एस एस टैगोर, डी डी शर्मा, यशपाल ठाकुर, नरेश, नीतू, निर्मला, राजीव ,विजय सिंह, सुमन, बबीता, निशा खूंद, अनीता ,राकेश, कमलेश ,और हिम्मत आदि अनेक अध्यापकों ने सोनिया को बधाई और अपनी शुभकामनाएं दी।