रामपुर बुशहर l रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा द्वारा परियोजना चिकित्सालय बायल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l शिविर का उद्धघाटन कार्यपालक निदेशक/परियोजना प्रमुख रविचंद्र नेगी ने किया l रामपुर एचपीएस, बायल के महिला क्लब के सदस्यों ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज की l शिबिर मैं 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया l.
इस अबसर पर रविचंद्र नेगी ने रक्तदान की आवश्यकता और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ अधिक से अधिक लोगों को इस महान कार्य के लिए आगे आने का आह्वान किया l उन्होंने बताया कि एसजेवीएन प्रबंधन समय-समय पर और अलग-अलग तरह से समाज की सेवा में निरंतर कार्यरत है l
यह रक्तदान शिविर कमला नेहरू चिकित्सालय शिमला की डॉ.कंचन और उनकी टीम के सहयोग से आयोजित किया गया l डॉ.कंचन द्वारा इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज शरद नवरात्रि के पावन अवसर पर पहले नवरात्रि के दिन रामपुर एचपीएस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह गौरव का विषय है l आज यहां से जितना भी जीवनदायी रक्त एकत्रित किया जाएगा, वह कमला नेहरु चिकित्सालय में भर्ती महिला मरीजों के लिए समर्पित किया जाएगा l महिला सशक्तिकरण के लिए यह रक्तदान शिविर सहायक सिद्ध होगा क्योंकि हिमाचल प्रदेश में दूरदराज के क्षेत्रों से इस हॉस्पिटल मैं जो महिलाएं प्रसूती के लिए आती है और शिमला में उनके कोई भी रिश्तेदार नहीं रहते तो उस स्थिति में उन महिला मरीजों में यह एकत्रित रक्त नवशक्ति एवं नवजीवन का संचार करेगा और जीवन में नई आशा की किरण लाएगा l
शिविर का उद्घाटन अबसर पर परियोजना में कार्यरत डॉक्टर विवेक आनंद, मुख्य चिकित्साधिकारी बलजीत सिंह, वरि. अपर महाप्रबधक, ( मानव संसाधन), विवेक भटनागर, वरि. अपर महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा), रोशन कुमार, उप महाप्रबंधक (पीएसआईटी एण्ड सी), राजीव अग्रवाल, उप महाप्रबंधक(ओपीएच), सुधीर कुमार, उप महाप्रबंधक महाप्रबंधक(पीएचएमएम), व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रहे lइस शिविर में रामपुर एचपीएस में कार्यरत कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं संविदा कर्मियों ने उत्साह से भी भाग लिया l इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया l
फोटो l