द सुप्रभात ब्यूरो
जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मे आयोजित दो दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस मे विभिन्न स्कूल के बच्चों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किये जिसमे की श्री सत्य साई एजुकेयर विद्या प्रतिष्ठान के कक्षा दसवीं के छात्र राघव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. राघव ने अपने मॉडल एयर पयूरीफिकेशन एवं कार्बन रिसाइकिलिंग मे बताया की कारखानों से निकलने वाले धुए से पर्यावरण के बचाब को लेकर कारखने मे एक पंप का निर्माण किया गया है इस से निकलने वाले गंदे कार्बन को यह पंप खींचेगा जिसके बाद इसकी पाइप के माध्यम से दो से तीन घंटे के बाद कार्बन को पयूरीफाई करने के बाफ साफ हवा वापिस जाएगी जिसे से पर्यावरण को बचाया जायेगा और वास्ते कार्बन का इस्तेमाल इंक बनाने मे किया जायेगा.