नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का सफ़ल आयोजन

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का सफ़ल आयोजन

झाकड़ी: 29 अगस्त 2025

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार एवं निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष का थीम “एक घंटा, खेल के मैदान में” है, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों व युवा वर्ग को खेलों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना और एक स्वस्थ, ऊर्जावान समाज का निर्माण करना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शपथ दिलाकर की गई। शपथ के माध्यम से कर्मचारियों ने खेल भावना, फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का वचन लिया।

इसके उपरांत दोपहर 2:30 बजे परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर जी ने अंतर-विभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में कुल चार टीमों – टीम ओपीएच, टीम एडमिन बिल्डिंग, टीम नाथपा, टीम पीएचएमएम/पीएचईएम ने भाग लिया। रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक मैचों के बाद टीम ओपीएच विजेता तथा टीम एडमिन बिल्डिंग उपविजेता घोषित हुईं।

फाइनल मुकाबले के उपरांत परियोजना प्रमुख श्री राजीव कपूर ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने कहा, “खेल केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता को भी सशक्त बनाते हैं। आज के युग में फिटनेस और खेल गतिविधियाँ हमें स्वस्थ एवं सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की दिशा में मार्गदर्शन करती हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.