स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
झाकड़ी: 22 सितम्बर, 2025
भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय तथा निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2025′ अभियान’ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।
इसी अभियान के अंतर्गत आज 22 सितम्बर, 2025 को नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झाकड़ी की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. नेहा चौहान ने किया जिन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा इससे जुड़े भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं को सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए, जो एनजेएचपीएस की सीएसआर पहल का एक भाग है।
इसी क्रम में, आज सीटीयू-2 की क्लियरेंस की घोषणा भी की गई, जो एनजेएचपीएस की उपलब्धियों में एक और महत्वपूर्ण कदम है। CTU-2 से गैर बायो-डीग्रेडेबल कचरा एकत्रित करके उचित स्थान पर निष्पादन किया गया | इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस श्री राजीव कपूर जी ने कहा कि छात्राओं की स्वच्छ समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है अत: उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही Clean Target Units को अपनाने का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत के लक्ष्य को सशक्त करना है ।