प
DAV SJVN पब्लिक स्कूल में 6 दिसंबर 2025 को विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी व कॉमर्स कार्निवल बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, गणितीय तर्कशक्ति और सामाजिक जागरूकता विकसित करना था, साथ ही उन्हें अपनी रचनात्मकता और नवाचारी सोच प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ DAV कुमारसैन के प्रधानाचार्य श्री रमेश शर्मा तथा स्कूल की प्रधानाचार्या एवं ए आर ओ डॉ. मुक्ता चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों में व्यवहारिक अधिगम को बढ़ावा देती हैं। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए सुसंकलित मॉडल, चार्ट, कार्यशील प्रोजेक्ट और डिजिटल प्रेज़ेंटेशन आकर्षण का केंद्र रहे।
विज्ञान अनुभाग में छात्रों ने Li-Fi, रोबोटिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, मानव शरीर रचना और अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित नवाचारी कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए। भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के कई प्रयोगों का प्रदर्शन भी किया गया। बिजली उत्पादन, जल शोधन और पर्यावरण अनुकूल अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषयों को भी प्रभावी रूप से दर्शाया गया।
गणित अनुभाग में छात्रों ने पहेलियों, गणितीय खेलों, 3D मॉडलों, ज्यामितीय प्रमेयों और बीजगणित, त्रिकोणमिति व सांख्यिकी के जीवनोपयोगी अनुप्रयोगों के माध्यम से संख्याओं की सुंदरता को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने समझाया कि गणित वास्तुकला, तकनीक, वित्त और दैनिक निर्णय लेने में कितना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
सामाजिक विज्ञान अनुभाग में ऐतिहासिक स्मारकों, राजनीतिक व्यवस्थाओं, जलवायु क्षेत्रों, आर्थिक विकास और सांस्कृतिक विविधता से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए गए। छात्रों ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, आपदा प्रबंधन, सतत शहरों और वैश्विक शांति प्रयासों जैसे विषयों पर विचारशील प्रदर्शन प्रस्तुत किए।
छात्रों ने विभिन्न कक्षाओं से उत्साहपूर्वक स्वादिष्ट स्नैक्स, पेय पदार्थ, बेकरी आइटम तथा नवीन घरेलू व्यंजनों के आकर्षक स्टॉल लगाए। प्रत्येक फूड स्टॉल को एक छोटे व्यवसाय के रूप में सजाया गया था, जिससे छात्रों को बजट बनाना, विपणन करना, ग्राहकों से संवाद स्थापित करना तथा लाभ प्रबंधन का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
अभिभावकों, शिक्षकों और सभी आगंतुकों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, स्पष्टता और रचनात्मकता की भरपूर प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी ने न केवल विषयों की समझ को गहरा किया, बल्कि टीमवर्क, संचार कौशल और समस्या-समाधान क्षमता को भी मजबूत बनाया।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई देने और उन्हें निरंतर खोज, प्रश्न पूछने तथा नवाचार करने के लिए प्रेरित करने के साथ हुआ। यह प्रदर्शनी अत्यंत सफल रही और विद्यालय की समग्र एवं अनुभवात्मक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

