एसजेवीएन प्रबंधन द्वारा नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन को जिला किन्नौर के नीचार ब्लॉक में 30 टी बी रोगियों को प्रतिमाह पोषण आहार देने के लिए सहमति प्रदान की
रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
17 सितंबर 2022 को भारतवर्ष की टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत निश्चय मित्र पहल का शुभारंभ किया गया था। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सभी क्षय रोगियों को अतिरिक्त सहायता प्रदान करना है, ताकि उनका शीघ्र इलाज हो सके। हिमाचल प्रदेश में इस अभियान का शुभारंभ माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला जिला किन्नौर में किया गया। इस अभियान के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता के साथ-साथ सामाजिक सेवा मित्र को भी इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए कहा गया था। इसके तहत एसजेवीएन प्रबंधन द्वारा नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन को जिला किन्नौर के नीचार ब्लॉक में 30 टी बी रोगियों को प्रतिमाह पोषण आहार देने के लिए सहमति प्रदान की गई। इस कड़ी में दिनांक 28 नवंबर को जिला सिरमौर के टी बी अधिकारी डॉक्टर सुधीर नेगी व श्री आर एस राणा वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआरएस झकारी द्वारा 30 टी बी रोगियों को पोषण आहार का प्रथम माह का वितरण एसजेवीएन फाउंडेशन जे एच ए पी एस के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय भावानगर में किया गया।