द सुप्रभात ब्यूरो
एसजेवीएन लिमिटेड नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा राजकीय महाविद्यालय रामपुर की ” इक्नोमिक सोसाइटी” अर्थशास्त्र विभाग के साथ मिलकर “स्वच्छता ही सेवा-2024” पखवाड़ा के अर्न्तगत झाकड़ी ब्रौनी खड के पास सफाई अभियान चलाया गया । छात्रों ने झाकड़ी के पास स्थित इस क्षेत्र में लंबे समय से एकत्रित कूड़े को उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया व छात्र एवं युवा ही समाज की चेतना को जागृत करवाने में अहम भूमिका निभाते है, तथा एक विकसित व सजग समाज की नीव रखते है, इस बात की मिसाल पेश की। इक्नोमिक सोसाइटी के 94 छात्रों ने इस स्वच्छता अभियान में भाग लिया व लगभग 4 टन कूड़ा एकत्रित करके निष्पादन के लिए भेजा। इस स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप सें परियोजना प्रमुख , कार्यकारी निदेशक श्री मनोज कुमार, महाप्रबंधक व डैम इंचार्ज नाथपा श्री संदीप कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक सी. एस. आर श्री बृज राज उपाध्याय एवं इंजीनीयर पवन कुमार उपस्थित रहे। इसके साथ ही इकनोमिक सोसाइटी अर्थशास्त्र विभाग राजकीय महाविद्यालय रामपुर के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल वर्मा, सलाहकार व सहायक आचार्य डॉ. सतपाल खून्द , प्रो. पुष्पा गोस्वामी , स्थानीय पंचायत उप प्रधान श्री विशाल मेहता तथा पंचायत के अन्य प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।