रामपुर जल विद्युत स्टेशन) द्वारा सी एस आर नीति के अन्र्तगत गांव बायल में स्थानीय लोगों के लि ए एक दिवसीय आहार विहार सम्बन्धी नि:शुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर का विधिवत शुभारंभ रवि चन्द्र नेगी, कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख, आरएचपीएस, बायल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा तथा निदेशक कार्मिक(अध्यक्षा एसजेवीएन फाऊंडेशन) गीता कपूर के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में समय-समय पर विभिन्न जागरूकता और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि रवि चन्द्र नेगी ने शिविर में आए लोगों को इस शिविर से भरपूर लाभ उठाने का आहवान किया और बताया कि इन शिविरों के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य पौराणिक खान-पान और रहन-सहन को अपनाकर अपने आपको स्वस्थ रखना है।
शिविर में डॉ0 परिक्षित चौहान ने लोगों को कहा है कि स्वस्थ जीवनयापन के लिए आधुनिक खान-पान और रहनसहन को छोड़कर हमारे पूर्वजों द्वारा अपनाई दिनचर्या को अपनाकर अपने आपको स्वस्थ रखने पर विशेष बल दिया। शिविर में कुल 54 लोगों ने भाग लिया। रामपुर एचपीएस ने परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के आसपास के गांवों, विद्यालयों, कॉलेजों और संस्थानों में अभी तक कुल 40 जागरूकता शिविरों का आयोजना किया है। इसमें 3120 महिलाएं तथा 3343 पुरूषों ने भाग लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक, सीएसआर, कौशल्या नेगी, सहायक प्रबन्धक, अमित कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत गडेज तारा सिंह कायथ, जिला परिषद सदस्य देविन्द्र नेगी और समन्वयक भारतीय धरोहर कपिल कुमार उपस्थित रहे।